गौशाला का स्वर्णिम इतिहास

 

        इंदौर शहर में ग्यारह पंचो की तरफ से “ श्री अहिल्यामाता गौशाला ” नाम की एक श्री गौशाला पिंजरा पोल सन 1859 में स्थापित की गई थी, जिसके द्वारा प्राणी मात्र की जीव-दया का कार्य होता है | इसी अनुसार इंदौर में जीव-दया मंडल नाम की एक संस्था कायम की गई है | उसके द्वारा भी जीव रक्षा का व जीवदया का कार्य होता है ग्यारह पंच इंदौर तथा जीवदया मंडल दोनों में यह सहमति बनी , कि प्राणी मात्र की जीवरक्षा व् जीवदया का काम अच्छी तोर से चलाने के लिए , जो निधि जायदाद वगैरह जीवदया के कार्य वास्ते दोनों संस्थाओ के पास है , उसका एक सम्मिलित ट्रस्ट कायम किया जाये ताकि एकत्रित धन संपत्ति से जीवदया का काम अच्छी तौर से चल सके उपरोक्त सहमति से ग्यारह पंचो की तरफ से सम्मिलित ट्रस्ट डीड तैयार करवा कर उस पर सही करने का अधिकार श्रीमंत सेठ हुकुमचंद जी कासलीवाल प्रेसिडेंट ग्यारह पंच इंदौर को और जीवदया मंडल के प्रस्ताव पर उस संस्था की तरफ से सम्मिलित रशीद पर सही करने के लिए श्री सुगम चंद जी नन्दलाल जी भंडारी को अधिकार दिया गया | नीचे लिखे हुए दस महानुभाव को प्रथम ट्रस्टी बनाया गया जिन्होने ट्रस्टी होना स्वीकार किया

 1.रा. बहादुर भूषण रईसदोल्ला रावराजा श्रीमंत सर सेठ हुकुमचंद जी नाईट ग्यारह पंच की तरफे 2. जैनरत्न सुगनचंद जी भंडारी श्री जीवदया मंडल की तरफ से। 3. मुन्तजिम बहादुर रा. ब. राजकुमार सिंह जी एम.ए.एल.एल.बी. एफ.आर.ई. मील ऑनर की तरफ से। 4. राज्य बहादुर राज्य भूषण रा. रा. जैन रत्न सेठ हीरालाल जी साहब ग्यारह पंच तरफ से। 5. सेठ सीताराम जी पोद्दार मील ऑनर्स की तरफ से। 6. रा.रा. देवकुमार सिंह जी कासलीवाल , श्री क्लॉथ मार्केट कमेटी इंदौर की तरफ से। 7. रा.रा. मशिर बहादुर सेठ बालकिशन जी मुछाल , श्री क्लॉथ मार्केट कमेटी इंदौर की तरफ से। 8. रा.रा. जैन रत्न राज्य भूषण राज्य रत्न सूरजमल जी बड़जात्या बड़ा सराफा कॉटन एसोसिएशन की तरफ से। 9. रा.रा. सीताराम जी परसरामपुरिया बड़ा सराफा कॉटन एसोसिएशन की तरफ से। 10. श्री रामचंद्र जी काकाणी जीवदया मंडल के तरफ से।

 

श्री अहिल्यामाता गौशाला जीवदया मंडल के अध्यक्षगण

नाम सन
सर सेठ श्री हुकुमचंद जी कासलीवाल 1921
श्रीमान सुगनमल जी भंडारी 1946
श्रीमान हीरालाल जी कासलीवाल 1954
श्रीमान राधाकृष्ण जी मुछाल 1961
श्रीमान गुलाबचन्द्र जी टोंग्या 1978
श्रीमान देवकुमार सिंह जी कासलीवाल 1986
श्रीमान  छगनलाल जी  ऐरन 1988
श्रीमान राजाराम जी मुछाल 1991
श्रीमान गोविंददास सिंह जी सिंगी 2007
श्रीमान रामेश्वरलाल जी असावा 2010
श्रीमान रवि सेठी जी 2015 से

श्री अहिल्यामाता गौशाला जीवदया मंडल के मंत्रीगण

 

नाम सन
श्रीमान प्रहलाददास जी पसारी 1947
श्रीमान बख्तावरमल जी सांड 1946
श्रीमान गुलाबचन्द्र जी टोंग्या 1954
श्रीमान छगनलाल जी ऐरन 1964
श्रीमान महाराजा बहादुर सिंह जी कासलीवाल 1985
श्रीमान प्रकाशचंद जी टोंग्या 1988
श्रीमान नारायणदास जी बंग 1994
श्रीमान चांदमल जी जाजू 1997
श्रीमान प्रकाशचंद जी सोडानी 2007
श्रीमान शंकरलाल जी अग्रवाल 2010
श्रीमान जतन कुमार जी गर्ग 2015
श्रीमान पुष्पेंद्र जी धनोतिया 2016 से