दान सेवा प्रकल्प

मासिक सेवा

गायों के लिए हरा चारा हेतु मासिक सेवा भी दे सकते है सेवा शुल्क मात्र  1100/-  रूपये प्रति माह 

कई गौभक्त गौशाला में दैनिक सहायता करते है एवं कई गौभक्त आने में असमर्थ होते है इस हेतु गौशाला प्रबंधन द्वारा मासिक सेवा प्रकल्प शुरू किया गया है। जिससे गौभक्तों को कोई असुविधा न हो एवं दान सेवा चलती रहे।

 

गायों के लिए भूसा

गौभक्त गायों के लिए भूसा एवं चारे की व्यवशा भी करवा सकते है। गौशाला दान सहायता पर निर्भर है एवं सभी गायों के खाद्यान्न की व्यवस्था परम श्रेष्ठ गौभक्तों द्वारा ही की जाती है इस लोक में गौमाता ही जीवन तारिणी है इसी भाव को ज्ञात रखकर आप सभी गौ दान अवश्य करें।

एक गाय हेतु खाद्यान्न खर्च लगभग 200 रूपये प्रति दिवस

गौग्रास लड्डू सेवा

गौशाला में गायों हेतु पौष्टिक गौग्रास  लड्डू उपलब्ध है जो गायों के लिए बहुत  फायदेमंद है। 

लड्डू में मिश्रित सामग्री
गुड़, जौ, चना, बाजरा, ज्वार, मेथी सोयाबीन, हल्दी, जीरा, सौंठ, इलाइची त्रिफला, अजवाइन, धनिया, खनिज मिश्रण काला नमक, सौंफ, नमक, गेंहू चोकर मूंग दलिया, इत्यादि ।

लाप्सी / दलिया /थुली

गौशाला में जो भी गौभक्त गायों को गुड़ की लाप्सी / दलिया /थुली आदि का प्रसाद गायों को जिमाना ( भोजन लगाना ) चाहते है उनके लिए गौशाला प्रबंधन ने सुचारु व्यवस्था स्थापित की है जिससे गायों को शुद्ध लापसी का प्रसाद गायों को मिल सके। 

दलिया सेवा 50 किलो  – सेवा राशि 3100/-  रूपये मात्र 

दलिया सेवा 100  किलो  – सेवा राशि 5100/-  रूपये मात्र 

भूसा भण्डारण हेतु सहयोग

गौशाला में भूसा भण्डारण शुरू हो गया है कृपया गौमाता के प्रतिदिन के आहार निमित्त सहयोग करें और मानवता का फर्ज निभाए।  प्रति व्यक्ति सहयोग करेगा तभी गौ संस्थान चल सकेगा।  गौसेवा कर हम ३३ कोटि देवी देवताओं की पूजा भी कर लेते है क्युकी गौमाता में ही उनका निवास है। 

अहिल्या जीवदया रथ

अहिल्या जीवदया रथ प्रतिदिन आप तक पहुँचेगा। आपकी रसोई में बनी ताज़ा रोटी गौमाता तक पहुँचाने का दायित्व हम पूरी भावना से करेंगे जिसके लिए रोटी संग्रहण शुल्क मात्र ₹30/- प्रतिमाह आपको भुगतान करना होगा। ध्यान रहे यह राशि बिना किसी लाभांश के पिकअप रिक्शा के रखरखाव, चालक के वेतन हेतु लिया जा रहा है ।

आप गौमाता के लिए रोटी नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मात्र रू.365/- वार्षिक (एक रुपये प्रतिदिन) का कूपन ख़रीदकर गौ सेवा के पुण्यार्थी बन सकते हैं। इसके अंतर्गत पूरे एक वर्ष तक वार्षिक सदस्यों की ओर से गौशाला द्वारा प्रतिदिन एक ताज़ी रोटी बनवाकर खिलाई जाएगी। इस योजना के पीछे भी मिलने वाले पुण्य का आनंद प्रवाहित हो सके।

मूल भाव यही है कि भारतीय परिवारों के मन और जीवन में गौ सेवा और उससे सहयोग ₹365/- ₹1/- राशि मात्र प्रतिवर्ष