गौ आधारित कृषि
हमारे देश में आयी कोरोना त्रासदी ने हमें भान कराया की गौ आधारित कृषि द्वारा उत्पादित फल,फूल, सब्जी,अनाज एवं अन्य उत्पाद ,हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी है। जो की हमें केमिकल खेती से होने वाली व्याधियों से दूर रखते है।
इसको ध्यान में रखकर गौशाला द्वारा विभिन्न प्रकार के गोबर खाद , गौमूत्र आधारित कीटनियंत्रक धरती की ऊर्जा और उर्वरता बढ़ाने के लिए तरह तरह के तरल खाद का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इस क्षेत्र के किसान वर्ग के लिए प्रशिक्षण / सेमिनार / उचित मार्ग दर्शन स्थापित किये जाते है।
आज कल घरों में सब्जियां उगाने का चलन बढ़ा है , ताकि ताज़ी एवं केमिकल रहित शुद्ध सब्जियां प्राप्त हो सके इस हेतु सभी के लिए उचित परामर्श एवं खाद गौशाला पर उपलब्ध है।