इस कोष क लिए न्यूनतम दान राशि रु.51,000/- तय की गई है I इसका मुख्य उद्देश्य उच्च कोटि की देशी गायों की नश्ल में सुधार करना हैI
इस सेवा का लक्ष्य अधिकतम व्यक्तियों को गौसेवा एवं परमार्थ सहभागी बनाना है l इसके अंतर्गत रु. 1 हजार प्रतिमाह या रु. 11000 /- वार्षिक दानदाता की स्वेच्छा से लिया जाता है l
भारतीय संस्कृति में गौदान को अत्यंत पावन एवं पुण्यकारी माना गया हैl कई व्यक्ति एवं संस्थान अपने पूज्यजनों /संस्थापकों के जन्म दिवस / स्मृति दिवस पर , उनके नाम से गौदान करना चाहते हैl वर्तमान जीवन पद्धति के अंतर्गत स्वयं अपने घर में गौपालन संभव नहीं हो पाता हैl इसी को ध्यान में रखते हुए गौशाला द्वारा यह संकल्प प्रारम्भ किया गया है, इस संकल्प की दान राशि समय समय पर सुनिश्चित की जाएगी l